अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अब्दुल शाहिद जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने बाबा राम उदित सेवा संस्थान द्वारा संचालित शिशु गृह एवं बाल गृह शुकुलपुर का निरीक्षण किया।इस अवसर पर शिशु गृह में रखे गए बच्चों को देखा और उन बच्चो के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया।इस अवसर पर मौजूद शिशु गृह अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि शिशु गृह एवं बाल गृह में कुल 12 बच्चे रखे गए हैं जिसमे शून्य से 6 माह की उम्र के 6 बच्चे है जिसमे सबसे छोटी लड़की 18 दिन की है जो कंधई थाना क्षेत्र में लावारिस मिली थी , 6 माह से अधिक 10 वर्ष उम्र के बीच वाले कुल 6 बच्चे है । संस्था में कुल 14 कर्मचारी कार्यरत है जिसमें निरीक्षण के समय कुल 9 कर्मचारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर बताया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समय समय पर डा0 रवि श्रीवास्तव, डा0 शिव मूर्ति मौर्य बाल गृह में आते रहते है।बताया गया की बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार लावारिस और अनाथ बच्चों को शिशु गृह बाल गृह में रखा जाता है । एक बच्चा सोनू जिसकी उम्र 8 वर्ष है वह झारखण्ड राज्य का है उसके बारे में बताया गया कि उसे पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेश पर यहां रखा गया है उसके घर वालो को भी सूचना हो गई है । बताया गया कि सन 2010 से संस्था संचालित हो रही है वर्ष 2018 में संस्था को मान्यता प्राप्त हुई । संस्था को जन सहयोग की आवश्यकता बताई गई जिससे संवासित बच्चों का और अच्छी तरह से देख रेख किया जा सके । सचिव द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि शिशु गृह एवं बाल गृह में रखे गए सभी बच्चों की साफ सफाई, उनके स्वास्थ्य, खाने पीने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर पैनल एडवोकेट विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र, बाल कल्याण अधिकारी स्मृति मिश्रा सहित अध्यापिका सुनीता शुक्ला , शिवपति , पूजा,ननका आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ