पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।धन धन श्रीगुरुनानक देव जी की 554 वां पावन पर्व के पहले नगरपालिका के गुरुद्वारे से एक प्रभात फेरी निकाली गई । जो नगरपालिका के विभिन्न स्थानों पर से होकर पुन गुरुद्वारा पर आकर समाप्त हुआ।
मिली जानकारी अनुसार नगरपालिका क्षेत्र के पडाव मुहल्ले स्थित गुरुद्वारा से रविवार सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई यह फेरी घंटाघर तिकोना पार्क तुलसीराम चौराहा दक्षिणी माता मंदिर होकर पुन गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ सिखों के पहले गुरू धन धन श्री गुरुनानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर सिख समाज सहित हिंदू धर्म के लोग रात दिन एक किये है। इसी को लेकर नगरपालिका के गुरुद्वारे से प्रभात फेरी निकाली गई है। गुरुद्वारा कमेटी के सचिव कुलदीप सिंह ने जानकारी दी तथा बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पर्व बडे धूमधाम से मनाया जाएगा सारी तैयारियाँ पुरी कर ली गई है। प्रभात फेरी दौरान कमेटी प्रधान देवेन्द्र सिंह सचदेवा हरदीप सिंह राम सिंह सोनू मोनू रिंकू बाबा मंदीप परमजीत कौर अमनप्रीत कौर राजिन्दर कौर बलवीर कौर वीरा सहित नगरपालिका अन्तर्गत तमाम सिख समुदाय के श्रद्धालु और नगरवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ