जालिमनगर पुल के पास से गिरफ़्तार हुए आरोपी,मृतक की बैग,बैंक पास बुक समेत एक जोड़ी कपड़े हुए बरामद
कमलेश
धौरहरा खीरी:धौरहरा क़स्बा निवासी मोहित शुक्ला का बीती 19 नवम्बर को सिसैया चौराहे पर स्थित क्रैशर के हौज में शव मिलने के बाद पिता ने पुत्र की हत्या होने की आशंका व्यक्त कर दो लोगों के खिलाफ़ हत्या करने का आरोप लगाकर नामजद मुक़दमा पंजीकृत करवाया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में कोतवाली निरीक्षक ने रविवार को दोनों आरोपियों को बहराइच बॉर्डर पर स्थित जालिमनगर पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से मृतक की बैग,बैंक पास बुक समेत एक जोड़ी कपड़े बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।
धौरहरा क़स्बा निवासी मोहित शुक्ला पुत्र मन्नू शुक्ला का शव 19 नवम्बर को सिसैया चौराहे पर स्थित बन्द पड़ी गन्ने की क्रेशर के हौज से बरामद होने के बाद मृतक के पिता मन्नू लाल की तहरीर पर गौरव जायसवाल उर्फ़ गोलू पुत्र अजय कुमार नि०मो अंबेडकरनगर क़स्बा धौरहरा और शुभम जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल नि०ग्राम गिरगिट्टी थाना मोतीपुर जिला बहराइच के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज़ हुआ किया गया था,उसी के आधार पर सीओ पीपी सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद यादव समेत अन्य पुलिस के जवानों ने रविवार को दोनों आरोपियों को जालिमनगर पुल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस दौरान निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से मृतक की बैग,बैंक पास बुक व एक जोड़ी कपड़े भी बरामद हुए है। साथ ही बताया कि दोनों ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया है कि दवा एजेंसी के कारोबार के पैसों के हेरफेर को लेकर यह अपराध किया गया है। इस दौरान दोनों को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह,एसआई ब्रह्मानंद यादव सिपाही आदर्श चौरसिया ने अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ