पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर अयोध्या जाने वाले मार्ग पर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष दौरान होने वाले सरयू घाट स्नान पर दिन भर पुलिस मुस्तैद रही। थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय हमराहियो साथ मेला क्षेत्र मे भ्रमण शील रहे।मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के कटराशिवदयालगंज तिराहे से अयोध्या तरफ जाने वाले मार्ग पर सरयूघाट पर स्नानार्थियो का सुबह से ही जमवाडा लगा रहा है । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय अपने हमराहियो साथ मेला क्षेत्र के सडक मार्ग पर भ्रमण शील होकर यात्रियों की सुरक्षा मे मुस्तैद दिखाई दिए। वही सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह यादव ने कहा कि कटरा शिवदयालगंज नयी बाजार और दुर्गागंज गांव सामने सडक मार्ग पर बैरीकेटिंग लगाकर पुलिस पैदल आने जाने वालो के आवागमन की सुविधा का ध्यान रख रही है । चौपाया और बडे वाहनों का आवागमन पर रोक लगी हुई है, जो 28 नवंबर तक प्रभावी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ