Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कबड्डी तथा लम्बी कूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का चमका हुनर, हुए पुरस्कृत



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र के विद्याधर गांव में बुधवार की शाम कबड्डी तथा लम्बी कूद प्रतियोगिता में रोमांचक खेल का प्रदर्शन देख ग्रामीण गदगद दिखे। गांव में सौहार्द को लेकर परम्परागत मेले के तहत आयोजन समिति द्वारा कबड्डी तथा पुरूष व महिला वर्ग के लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी में विभिन्न टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक दिखा। फाइनल में हाजीपुर की टीम ने समशेरगंज को शिकस्त देकर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं लम्बी कूद प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रतापगढ़ के दिलशाद ने इक्कीस फिट छलांग लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया। बासूपुर के रोशन वर्मा को दूसरा तथा बाबागंज के संजीव यादव को तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में अंजू को प्रथम तथा रीषू को द्वितीय तथा नंदिनी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने सफल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वहीं समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को सफलता पर आकर्षक पुरस्कार के जरिए हौसला आफजाई की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष मिश्रा तथा संचालन दीपेन्द्र ओझा ने किया। निर्णायक मंडल में योगेश शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, आशीष शुक्ल, दिनेश कुमार की भूमिका लोगों ने जमकर सराही। ग्राम प्रधान हुलासगढ़ रोहित मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेश मिश्रा, सुशील सरोज विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर लालूपुर प्रधान, बृजेश सिंह, अश्वनी कुमार, बबलू वर्मा, अरविंद पांडेय, आशीष मिश्र, धर्मेश्वर मिश्र, श्याम मिश्रा, छोटू पांडेय, कामता प्रसाद मिश्र, बंशीधर मिश्र, रवीन्द्र मिश्र, सुधांषु ओझा, हिमांशू ओझा, अम्ब्रीश मिश्र, पुष्पेंद्र पांडेय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे