Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद पुत्र को गांव पहुंच कर लोग दे रहे हैं बधाइयां, जानिए क्या है पूरा मामला



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।नई दिल्ली में करण सिंह शूटिंग रेंज पर चल रहे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव निवासी कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के द्वितीय पुत्र करन भूषण सिंह द्वारा 112 अंकों के साथ भारतीय टीम के चयन ट्रायल हेतु क्वालीफाई करने पर स्थानीय लोगों ने उनके आवास पर जाकर दी बधाई बांटी मिठाई। 

 कहावत है कि पूत के पाव पालने मे नजर आते हैं यह कहावत चरितार्थ होती है कैसरगंज  भाजपा सांसद बृजभूषण शरण  सिंह के द्वितीय पुत्र करनभूषण सिंह पर करनभूषण सिंह मृदुभाषी मिलनसार और खेल के प्रति हमेशा जुडकर खिलाड़ियों की मदद करने के लिए वह हमेशातत्पर रहते हैं। वह निशानेबाजी मे प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर अपनी छाप छोड़ी है तथा अपने जिले व क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे है। निशानेबाजी मे वह ट्रायल प्रतियोगिता मे भाग लेकर 112 अंक लेकर राष्ट्रीय टीम मे चयन ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस सूचना पर स्थानीय लोगों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।इस मौके पर भाजपा नेता समाजसेवी अवधेश सिंह पिंटू पांडेय  प्रभात सिंह डा संजय दुबे महेश पांडेय नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह  धर्मेद्र पांडेय राजेश तिवारी तुलसीपुर माझा प्रधान प्रतिनिधि रिशू सिंह राजेश गुप्ता अभिषेक पांडेय आनंद दुबे अखिलेश त्रिपाठी सोनू सिंह पिंकल सिंह विशाल सिंह शूभम पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे