एसएसबी 39वीं वाहिनी कमांडेंट के निर्देशन पर आयोजित हुआ शिविर।
-शिविर में 87 ग्रामीणों ने पहुंचकर कराया स्वास्थ्य परीक्षण, दी गईं निशुल्क दवाएं।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।एसएसबी 39वीं वाहिनी कमांडेंट के निर्देशानुसार सुमेरनगर के गांव शांतिनगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
शनिवार को एसएसबी कमांडेंट पराग सरकार के आदेशानुसार 39वीं वाहिनी के सीमा चौकी सुमेरनगर के गांव शांतिनगर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क जन कल्याण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक शिविर आयोजित हुआ। शिविर में डा. बृजेश कुमार, कमांडेंट चिकित्सा के द्वारा शिविर में पहुंचे सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें निःशुल्क दवाएं दी गईं। 87 ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया जिसमें 40 महिलाएं 45 पुरुष व दो बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सहायक विभाग कर्मचारी एवं अन्य बल कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ