आनंद गुप्ता
पलिया कलां गौरीफंटा खीरी।शुक्रवार की शाम को एक बार फिर खराब सड़क के कारण एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी पलिया गौरीफंटा पर मार्ग दुर्घटना में अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों में एक की मौत हो गई तथा दो गंभीर घायल हो गए जिसमे एक लड़का साहुल गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी मोहल्ला बाजार फर्स्ट जिसका एक हांथ कटकर वहीं गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरीफंटा बॉर्डर पर स्थित बनगवां मंडी से अपनी दुकान बंद कर तीन बाइक सवार साहुल गुप्ता, लालता अग्रवाल तथा गौतम गुप्ता उर्फ लल्ला पुत्र सुंदर गुप्ता वापस अपने घर पलियाकलां आ रहे थे। जहां दुधवा और बनकटी के मध्य विपरीत साइड में आ रही अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने तीनों बाइक सवारों की बाइक में टक्कर मारकर दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जिसमें गौतम गुप्ता उर्फ लल्ला पुत्र सुंदर गुप्ता उम्र (26)निवासी मोहल्ला रंगरेजान नई टंकी पलिया कला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, और साहुल गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार पलिया कला का हांथ कट गया एवम तीसरा बाइक सवार लालता अग्रवाल निवासी पांडे बाबा मंदिर के निकट पलियाकलां गंभीर रूप से घायल है। जहां पर साहुल गुप्ता को प्राथमिक उवचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया व लालता अग्रवाल को मामूली चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
मृतक लल्ला का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा घर
मामला गौरीफंटा का होने के चलते रात्रि में ही शव को गौरीफंटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर लखीमपुर भेज दिया था सुबह पोस्टमार्टम के बाद गौतम गुप्ता उर्फ लल्ला का शव उसके घर दोपहर करीब 2 बजे घर पहुंचा जहाँ पर देखने वालों का तांता लगा हुआ था कल दीपावली होने के चलते शव का अंतिम संस्कार शारदा तट पर कर दिया गया बताते चले मृतक लल्ला 3 भाइयों में सबसे छोटा था पिछले साल पिता की मृत्यु व कई साल पहले मझले भाई साधु गुप्ता का निधन हो चुका है मृतक अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चे एक 4 साल दूसरा डेढ़ वर्षीय बेटा व माँ को रोता बिलखता छोड़ गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ