वर्ड कप के स्वरचित कई गीत गा चुके हैं विशाल तिवारी
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां खीरी में वन्दना सभा में विद्यालय के पूर्व छात्र व विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी के सुपुत्र विशाल तिवारी का प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, आचार्य धनुषधारी द्विवेदी, सुनीत कुमार मिश्र, चन्देश्वर सिंह, प्रेम प्रकाश राणा व पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । अतिथि परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि जब पूरा देश क्रिकेट विश्व-कप में भारत की जीत की प्रार्थना कर रहा है उस समय छात्र विशाल व उनकी टीम ने भी क्रिकेट वर्ड कप 2023 में अपने देश की जीत के लिए जीतेगा मेरा इण्डिया नामक सुंदर गीत भारतीय क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए गाया है और लखनऊ के भारत खण्डे संगीत की शिक्षा प्राप्त कर संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है। तीन भाइयों में सबसे छोटे विशाल तिवारी ने संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है पिता रामबचन तिवारी विद्यालय के प्रबधक है जब इंडिया पाकिस्तान का लीग मैच था उससे कुछ दिन ही पहले इस गीत की रचना अक्षित गुप्ता, अमन तिवारी, व विशाल तिवारी ने की जिसको विद्यालय में छात्र छात्राओं को गाकर सुनाया।इस अवसर पर इनके साथ सचिन शुक्ला व एक सम्मानित समाचार पत्र के जिला प्रभारी शरद अवस्थी , आनन्द शाह को भी सम्मानित किया गया। सभा में सभी छात्र/छात्राएं आचार्य/आचार्या उपस्थित रही।
Palia nagar Lakhimpur district ka naam or kirti badhate rahiye 🙏😊
जवाब देंहटाएं