कमलेश
ईसानगर खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थो के निर्माण,बिक्री व अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में मुखबिर की सूचना पर हसनपुर कटौली से खमरिया जाने वाली पक्की सड़क से एक व्यक्ति को 850 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में अवैध नशे के कारोबारियों व अवैध हथियारों को रखने वालों के खिलाफ़ अभियान चलाया गया। जिसमें हसनपुर कटौली से खमरिया जाने वाली पक्की सड़क से मोहनलाल पुत्र रंगीलाल राजपूत निवासी मिश्रगाव जमदरी थाना ईसानगर को 850 ग्राम अवैध गांजा समेत एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्र में अपराधियों व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है। उसी अभियान के क्रम में आज मोहन लाल को गांजा व तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया गया है। इस पर थाने में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ