पं. बी के तिवारी
गोंडा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद में थाना क्षेत्र इटियाथोक में तिर्रे व मोतीगंज में मनवर तट पर लगने वाले राजगढ़ मेले में कड़ी पुलिस चौकसी के बीच मेला संपन्न हुआ। थाना क्षेत्र इटियाथोक में मनवर उद्गम स्थल तिर्रे पर सुरक्षा के मद्देनजर आधे दर्जन निरीक्षक सहित एक दर्जन उप निरीक्षक व भारी पीएसी बल की तैनाती की गई थी। तथा रविवार को भ्रमण करते हुए डी आई जी, एस पी ने सुरक्षा के इंतजाम को परखा भी था। वन्ही मेला क्षेत्र में खोया पाया केंद्र की स्थापना के साथ पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी विनय कुमार सिंह,मेला क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर भ्रमण भी करते रहे। ऐसे ही पुलिस क्षेत्राधिकार सदर शिल्पा वर्मा सहित थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह भी मनवर तट पर लगने वाले राजगढ़ मेले में भारी पुलिस बल के साथ राज गढ़ मेले में दुकानदारों, व मेलार्थियों से वार्ता करते हुए सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। तथा किसी भी प्रकार से दुकानदारों सहित राहगीरों, मेलार्थियों को समस्या न हो इसके लिए मेला क्षेत्र में पुलिस बूथ बनाकर अलग-अलग स्थान पर पुलिस बल की तैनाती भी करवाई। मेला भ्रमण के समय पुलिस टीम ने मुख्य मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को संयम पूर्वक वाहन चलाने के साथ हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया। साथ में कई उप निरीक्षक व सिपाही तथा महिला सिपाही मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ