कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा व प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति मे यातायात माह नवम्बर 2023”के समापन अवसर पर गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिसमें अजमानी पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। वही सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक बैण्ड धुन की प्रस्तुति की गयी। इसके उपरान्त लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में प्रतिभागी समस्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यातायत नियमों का पालन करने तथा देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी।इसके साथ ही “यातायात माह नवम्बर 2023” के अन्तर्गत यातायात जागरूकता व प्रवर्तन के सन्दर्भ में यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना प्रभारियों को किया गया सम्मानित
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस से प्रवर्तन की कार्यवाही व कुशल संचालन को लेकर जनपद में पुलिस से प्रवर्तन की कार्यवाही व कुशल संचालन करने के लिए थानाध्यक्ष पसगवां दीपक राठौर को प्रथम स्थान,थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय द्वितीय स्थान,प्रभारी निरीक्षक फरधान बृजेश कुमार मौर्य को तृतीय स्थान, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी अम्बर सिंह को चतुर्थ स्थान,थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में यातायात पुलिस से प्रथम स्थान मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, द्वितीय स्थान टीएसआई सुरेन्द्र पाल सिंह, तृतीय स्थान टीएसआई महेन्द्र प्रताप, चतुर्थ स्थान टीएसआई हरमीत सिंह व पंचम स्थान टीएसआई राकेश कुमार को प्राप्त हुआ। जिनको पुलिस अधीक्षक व प्रभारी जिला अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
निकाली गई यातायात जागरूकता रैली
इस कार्यक्रम के साथ ही ट्रैफिक वालेण्टियर जलपाल सिंह पॉली, आदर्श वर्मा ,जेसी ग्रुप की महिलाएं, धर्मसभा इण्टर कालेज,स्वामी श्याम प्रकाश इण्टर कालेज,गाँधी इण्टर कालेज,राजकीय इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं,शिक्षक गण व एनसीसी कैडेट्स,आर्मी स्टाफ, डायल 112 प्रभारी मय टीम व यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक राममोहन गुप्ता व संचालिका महिला आरक्षी प्रियंका व प्राची द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह,क्षेत्राधिकारी यातायात सन्दीप सिंह व एआरटीओ खीरी आलोक कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति व प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिन्हे प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ