पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में थ्रेशर में हाथ कटने के चौथे दिन एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के रघुनाथ तिवारी पुरवा निवासी भोलू पुत्र श्यामलाल ने बताया कि उसका भाई गोनू उर्फ गुन्नन उम्र लगभग 20 वर्ष बीते गुरूवार की सुबह 09 बजे बगल के पुरवे में कृष्णा तिवारी के यहां धान की पुवाल की दवांई कराने गया था। जहां गांव के ही सिंगराय पुरवा निवासी अभिमन्यु उर्फ पिंटू पुत्र हरीराम के ट्रैक्टर और थ्रेशर से पुवाल की दंवाई होनी थी। पुवाल की दंवाई के दौरान गोनू का हाथ थ्रेशर में फंस कर कोहनी के पास से अलग हो गया। यह देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। परिजन घायल को लेकर अयोध्या के ट्रामा सेंटर ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी हालत और नाजुक होती गई। चिकित्सकों के हाथ खड़े कर लेने के बाद परिजन शनिवार की रात 12 बजे घायल को वापस घर ले आये। रविवार की सुबह 05 बजे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से लोग सन्न हैं घर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा। हाल है। मृतक तीन भाई- बहनों में सबसे छोटा था। वहीं गांव के लोग ट्रैक्टर चालक के भाग जाने से तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ