पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत अकबरपुर गांव में अवैध कच्ची शराब की बिक्री करने वालों और कच्ची शराब पी कर आये दिन झगड़ा करने वाले शराबियों से ग्रामीण आजिज हो चुके हैं। इस गांव का यह हाल तब है जब स्थानीय कोल्हमपुर पुलिस चौकी गाँव से महज एक किलोमीटर दूर है। फिलहाल ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है। अकबरपुर गांव के चकिया मजरा निवासी मनोज, राजेंद्र, बृजेश, संगीता, उषा, रजत, शिव नाथ, अंकित, विनोद सुनील, कांति आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल और प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को दिए गए प्रार्थना-पत्र में कहा कि गांव में खुलेआम अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है जिससे लोग त्रस्त हैं। गांव के ही राम कुमार पुत्र अज्ञात, राम सूरत, राम फ़ेर पुत्र राम मिलन, राम बदल पुत्र सुदामा द्वारा अवैध कच्ची शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। इन्हीं शराब माफियाओं के अवैध ठेके पर शराब पीने के बाद शराबी आये दिन हुडदंग मचाते हैं और झगड़ा करते हैं। गांव के दर्जनों लोगों ने परेशान होकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ