पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज से सोहावल जाने वाले ढेमवा मार्ग पर मंगलवार की सुबह पेड़ की डाल गिर जाने के चलते घंटो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के साथ-साथ आवागमन बाधित रहा ।
ढेमवा मार्ग पर महंगूपुर गांव में सुबह करीब 07 बजे के आसपास अर्जुन के पेड़ की एक मोटी डाल 33 केवी लाइन को तोड़ते हुए बीच सड़क पर आ गिरी। सुबह कोहरा होने के चलते 3 मोटर साईकिल सवार गिरी डाल से टकरा गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है । सूचना मिलने के बाद भी विद्युत विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा सिर्फ संविदा कर्मी ही दिखाई दिए। विद्युत कर्मियों ने मौके की स्थिति देख हाथ खड़े कर दिए। पेड़ पर चढ़ना आसान नहीं था और विभाग के पास कोई व्यवस्था भी नहीं है। नगर पालिका से स्कवायर लिफ्ट मंगाई गयी तब जाकर रेसक्यू शुरू हुआ। घंटो बाद काटकर डाल हटाई गयी। तब जाकर आवागमन चालू हो सका। और विद्युत सप्लाई भी 12 बजे तक बहाल हो सकी। इस मौके पर संविदा राजकुमार तिवारी, जनार्दन तिवारी, गजेंद्र सिंह, आशीष तिवारी, विनय यादव, सुकई, गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ