पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।सरयूघाट चौकी अंतर्गत लोलपुर हाइवे पर पहले से खडी ट्रक मे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा इस घटना मे दुर्घटना ग्रस्त ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया। घटना बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने कहा कि अयोध्या तरफ से बस्ती तरफ जा रहा ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया है। रात को इलाज के लिए अयोध्या अस्पताल भेज दिया गया है अभी कोई तहरीर नही मिला है तहरीर मिलने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।
मिली जानकारी अनुसार सरयूघाट चौकी अंतर्गत लोलपुर हाइवे पर बीती देर रात एक ट्रक जो अयोध्या से बस्ती तरफ जा रहा था सड़क पर पहले से खडी ट्रक मे जा घुसा इस दुर्घटना की सूचना पर पहुची सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने गंभीररुप से घायल ट्रक चालक अशोक गोपालगंज बिहार को निकालकर तुरंत अयोध्या अस्पताल पहुंचाया तथा इस दुर्घटना के चलते सडक पर लगे जाम को छुड़ाकर लोगो के आवागमन को बहाल किया राहगीरों की माने तो पुलिस की तत्परता से ट्रक चालक को इलाज के लिए पहुचाया गया है। इस घटना के बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने कहा घायल को इलाज के लिए अयोध्या अस्पताल भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कारवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ