पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान और प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रुप से गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण भी किया।शोभापुर गांव में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय और ग्राम प्रधान श्याम बाबू शुक्ला ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से प्रभारी निरीक्षक और ग्राम प्रधान को अवगत कराया। उप निरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि चौपाल कार्यक्रम में लगभग एक दर्जन मामले सामने आए जिनमें से 05 मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया था। इस दौरान आशीष, शिवम, डाक्टर, राजकुमार पांडे सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ