पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के दत्तनगर गांव स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक ने छात्र की डंडे और थप्पड़-मुक्के से जमकर पिटाई कर दी। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दत्तनगर गांव के रहने वाले परशुराम यादव पुत्र सोहनलाल ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि उनका लड़का गांव के ही श्री मरी माता विद्या मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 09 का छात्र है। उसकी माता को सांप ने डस लिया था इसलिए वह कुछ दिन विद्यालय नहीं जा पाया था। बीते 16 तारीख को जब वह विद्यालय पंहुचा तो विद्यालय के अध्यापक रविंद्र यादव पुत्र दीनानाथ निवासी दिनकरपुर अयोध्या ने स्कूल नहीं आने के कारण अपशब्दों का प्रयोग करते हुए डंडे, मुक्के और थप्पड़ से मारे पीटे एंव जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिक्षक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ