पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित एक निजी परिसर में आरएसएस के साथ सबंधित संगठनों की समन्वय बैठक का आयोजन रविवार को किया गया । बैठक में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई गयी।
रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद सहित संघ परिवार की समन्वय बैठक आयोजित करते हुए संघ विहिप पदाधिकारियों ने दो सत्रों में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर योजना बनाई तथा सभी कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां दी गयी। प्रान्त सह सेवा प्रमुख आनंद ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने के लिए घऱ घऱ अक्षत का वितरण विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में किया जायेगा। उसके पूर्व सभी ब्लाको क़ी बैठके निर्धारित कर गांव गांव समिति बनाकर उत्सव मनाने क़ी तयारी क़ी जाएगी. यह बैठके 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी। अक्षत वितरण कार्यक्रम में भगवान श्रीराम का चित्र, अक्षत, व उत्सव आमंत्रण पत्र घऱ घऱ देने क़ी योजना है।22 जनवरी को अपने ही निज निवास क्षेत्र में मंदिर पर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक उत्सव मनाने के साथ रात्रि में दीपोत्सव आयोजित करने क़ी अपील क़ी जाएगी।26 जनवरी के बाद प्रान्त सह संघ परिवार के कार्यकर्ता रामलला का दर्शन कर पाएंगे। बैठक में विभाग प्रचारक दीपेश,प्रांत सह सेवा प्रमुख आनंद, जिला कार्यवाह रवीन्द्र गोस्वामी, नगर प्रचारक विकल्प, जिला प्रचारक कोमल, विहिप जिलाध्यक्ष, जिलाकार्यध्यक्ष जनार्दन सिंह,राकेश पाण्डेय, रामशंकर शर्मा, अभिषेक पांडे, वैभव सिंह, प्रमोद सिंह, हर्षवर्धन पाण्डेय, बाबूलाल शास्त्री, नीलम प्रकाश पाठक, शिवम, रामदेव यादव, विवेक तिवारी, संजय श्रीवास्तव, मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ