पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित नगर पालिका के नयू मैरिज हाल में ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आयोजित 5 दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले का आयोजन किया गया। प्रतिदिन शाम को आयोजित होने वाले अध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धाटन सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।सांसद ने लोगों से गौ सेवा करने की अपील की क्योंकि गौ सेवा ही अच्छे स्वास्थ्य की नींव है।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह और अयोध्या के पूज्य संत महात्मा के गरिमामय उपस्थिति में इस मेले की शुरुआत की गई । कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह ने किया। इस मौके पर संस्था के नवाबगंज केन्द्र से दोपहर 2:30 बजे एक शान्ति कलश यात्रा निकाली गयी जो कस्बे में भ्रमण करते हुए मैरिज हॉल परिसर मे पहुंची। कलश यात्रा में ब्रह्मा कुमारीज बहनें और क्षेत्रीय आशा बहुओं सहित सैकड़ो महिला श्रद्धालु सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में निरंतर 5 दिन तक ब्रह्मा कुमारीज द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे । इसके अतिरिक्त आध्यात्मिक मेले में नशा मुक्ति केंद्र, ब्रह्मा दर्शन, 12 तीर्थ स्थान में स्थापित शिवलिंगों का दर्शन सहित ब्रह्मा प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ