पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित नगरपालिका न्यू मैरिज हाल मे ब्रम्हकुमारी के तत्वाधान चल रहे द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला में आयोजित अध्यात्मिक गोष्ठी मे तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने पहुंच कर ज्योतिर्लिंगों के पंडालों का दर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की मेडिटेशन करने से मनुष्य की अन्तर्निहित शक्तियां विकसित होती है। राजयोग के जरिए लोगो में सकरात्मक परिवर्तन लाने के लिए ब्रह्मा कुमारीज बहनो के प्रयास की प्रशंसा करते हुए आयोजन को अलौकिक बताया । आयोजन स्थल पर पहुंचे विधायक का स्वागत ब्रह्मा कुमारीज रेखा दीदी द्वारा चंदन तिलक लगाकर किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिमा बहन ने अपने सम्बोधन में कहा की द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले के साथ ही इस आयोजन मे व्यसनों से मुक्ति का अभियान भी चलाया जा रहा है। बीते 3 दिनो में सैकङो युवाओ को विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाली सेहत के नुकसानो को बताते हुए उन्हे व्यसन से दूर हो जाने का आग्रह किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा विनयेश त्रिपाठी ने कहा की व्यसन आज एक बङी चुनौती बन गई है इसके प्रभाव मे आकर आज के युवा मानसिक और शारीरिक रूप से दुर्बल होकर विभिन्न प्रकार के बीमारियो मे जकङते जा रहें है। बीके रेखा दीदी ने शिव की महिमा पर प्रकाश डालते हुए अतिथियो के प्रति आभार ज्ञापित किया।मेले मे कुमारी परिधि, शगुन और निशा के द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। सुबह के दर्शन मेले के सत्र की शुरुआत ब्लाक प्रमुख तरबगंज मनोज पाण्डेय ने ज्योतिर्लिंगो की आरती से किया था।मेले मे उपस्थित लोगो मे विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला , युवा भाजपा नेता धर्मेन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कामेश्वर राय,नरेन्द्र दुबे सुरेश तिवारी,एडीओ पंचायत मनकापुर गणेश सिंह, राम जियावन वर्मा, वेद प्रकाश जायसवाल, रमा शंकर भाई , रवि नारायण केसरवानी, पवन कसौधन, लालजी तिवारी सहित नगर व क्षेत्र के विभिन्न लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ