पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के फत्तेपुर गांव सहित विभिन्न स्थानों पर श्री गणेश लक्ष्मी के मूर्ति विसर्जन बडे ही धूमधाम से किया गया इस अवसर पर स्थानीय पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था मे रहे मुस्तैद लोगों ने लगाये जयकारे प्रसाद बाटें।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के फत्तेपुर कटराभोगचंद कटराशिवदयालगंज कोल्हमपुर होलापुर काजी चकशिवरहा रेहली उमारिया गांव सहित करीब करीब सभी गांवो मे बैठी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति का विसर्जन बडे ही धूमधाम से अयोध्या सरयू नदी तट पर श्रद्धालुओं द्वारा किया गया इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय की अगुआई मे स्थानीय पुलिस के जवान जगह जगह मूर्ति विसर्जन के लिए मुस्तैद रहे और भक्तो ने इस दौरान प्रसाद वितरण किया वही भक्ति गीतो पर लोग थिरकते नजर आये। सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह की अगुआई कटराशिवदयालगंज बाजार स्थित लक्ष्मी गणेश मूर्ति का विसर्जन भक्तो ने किया इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर पर मूर्ति के साथ शोभायात्रा निकाल कर लोगों ने प्रसाद वितरण किया पुलिस की कार्यशैली की स्थानीय लोग तारीफ करते नजर आये। इस मौके गौरी शंकर गुप्ता राकेश यादव राजेंद्र गुप्ता अजय सोनी रजनीश गुप्ता राजेश गुप्ता अनिल गुप्ता सहित तमाम भक्त मौजूद रहे वही सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह विपिन सिंह रविंद्र सिंह सुनील यादव देशदीप गिरि सहित थाने के सभी पुलिसकर्मि सुरक्षा व्यवस्था मे मुस्तैद दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ