पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के भुजवन पुरवा निवासी अंजली पुत्र राधिका प्रसाद ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि शनिवार की दोपहर में करीब 01 बजे गांव के ही विपक्षी नगेंद्र, रोहित पुत्र अनंतराम और अनंतराम पुत्र रामगुदुन पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे और विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारने लगे। बीच-बचाव करने आई मेरी भाभी श्यामा पत्नी परमानन्द और मेरी बहन बृजमा को भी मारे-पीटे। विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।वहीं थाना क्षेत्र के खडौंवा गांव के नरैनापुर निवासी रुपा पत्नी शीतला प्रसाद ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि बीते 13 तारीख को गांव के ही मेरी विपक्षी नीलम पत्नी राम कुमार शर्मा मेरे खेत में कूड़ा डालकर सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा रही थीं मना करने पर अपशब्दों का प्रयोग करने लगी। पीड़िता जब अपने घर पंहुच गई तो विपक्षी अपने लड़के अमर प्रताप, देवर अशोक और भतीजे रामबाबू के साथ घर पर चढ़ आये और लाठी-डंडे से मारने लगे। विपक्षियों ने बीच-बचाव करने आये मेरे बेटे अभिषेक, ससुर मुन्नीलाल और भतीजे जितेन्द्र को भी मारा-पीटा एवं जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ