Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज पुलिस में पति पत्नी और पुत्र के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा: न्यायालय के आदेश पर महिला ने गांव के रहने वाले पति पत्नी और पुत्र के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

 नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुल्लापुर पूरे मल्लाहन पुरवा गांव की रहने वाली कौशल्या देवी पत्नी ओमबाबू ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए कहा है कि वह गरीब महिला है, जबकि विपक्षीगण राजनैतिक संरक्षण प्राप्त शुदा धनाड्य व दबंग व्यक्ति हैं। 24 सितंबर के तड़के जब वह अपने सहन दरवाजे पर अपने जानवरों की देखभाल कर रही थी, तभी विपक्षीगण अचानक हाथ मे डन्डा लिये, भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए आए।विपक्षीगण की मानसिकता समझकर वह भाग कर अपने घर में घुस गई। आरोप है कि जब तक वह दरवाजा बंद कर पाती, विपक्षी जबरदस्ती घर में घुस आये। पीड़िता को आंगन में पटक कर डन्डा, लात मुक्का, थप्पड से मारने लगे। पीड़िता का देवर रामबाबू बचाने दौड़ा तो विपक्षीगण ने उन्हें भी मारा पीटा। आरोप है कि विपक्षियों ने घर में रखे बर्तनों,सामानों को तोड़, फोड़ डाला, जिससे करीब पच्चास हजार रूपए का नुकसान हुआ। महिला ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि विपक्षियों ने पीड़िता के गले से मंगल सूत्र तोड़ कर छीन लिया।हल्ला गुहार होने पर आस पास के एवं अन्य तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गये, घटना में बीच बचाव कराया।पीड़ित महिला ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए यह भी कहा है कि घटना की सूचना थाना पर दिया, किन्तु थाना पर न तो  रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही चोटो की डॉक्टरी मुआयना कराया गया, गरीबी के कारण इलाज नही करा सकी, चोटे सेंक कर रह गई । थाना से कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने घटना की सूचना जरिये रजिस्ट्रीपुलिस अधीक्षक  गोण्डा को दिया, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। न्यायालय के आदेशानुसार नवाबगंज पुलिस ने पीड़िता के शिकायती पत्र पर थाना क्षेत्र के दुल्लापुर पूरे मल्लाहन पुरवा गांव के रहने वाले राजविक्रम पुत्र रघुराम,आरती पत्नी राज विक्रम और विकास पुत्र राज विक्रम के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे