Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाल प्रतिभाओं को पल्लवित व पुष्पित करना राष्ट्रीय कार्य:आरती यादव तहसीलदार पलिया



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्यता के साथ आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पलिया तहसीलदार आरती यादव ने कहा कि बाल प्रतिभाओं को पल्लवित व पुष्पित करना राष्ट्रीय कार्य है।



बाल प्रतिभाओं को नैतिक व सामाजिक मूल्यों से अभिसिंचित करना बहुत आवश्यक है।तभी ये प्रतिभाएं भविष्य में देश व समाज हित में कार्य करती हैं।विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बाल प्रतिभाओं का उन्नयन होता है।



सुप्त प्रतिभा निखर कर शिखर तक पहुंचती है।विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने कहा कि इस तरह के मंचो पर बच्चों का उत्साहवर्धन होता है।उनका वैचारिक संवर्धन होता है।उनके अंदर उत्साह का संचार होता है।ऐसे बाल वैज्ञानिक ही आगे चलकर देश को गौरवान्वित करेंगे।छात्राओं ने  अर्थ क्विक अलार्म,हाइड्रोलिक लिफ्ट,चन्द्रयान3,वर्षा जल संचयन,वाटर लेविल एंडेक्टर व वाटर डिस्पेंसर मशीन के चलित मॉडलों का जीवंत प्रदर्शन किया।कला में फ्लावर पॉट,वंदनवार,वाल हैंगिग आदि का सुंदर प्रदर्शन किया।गृहविज्ञान की पाक कला में मूंग की दाल का चीला,ढोकला,चना चाट अतिथियों को बहुत पसंद आये।सभी अतिथियों ने छात्राओं के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।प्रदर्शनी के सफलतापूर्वक आयोजन में आकृति गुप्ता,माया वर्मा,कृतिका वर्मा,अर्चना शुक्ला, रचना  मिश्रा व अखिलेश का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे