पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय सांसद खेल कूद स्पर्धा की शुरुआत कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुदीप भूषण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप से संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्पर्धा की शुरुआत कराई।सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाया तथा खेल को खेल की भावना से खेलने का आहवान किया। एनसीसी के छात्रों ने सांसद को सलामी देकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन कराया जा रहा है। इससे निचले स्तर के दूर दराज के गांव के खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। जिन्हें अभी तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर तक नहीं मिल पाता था।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुदीप भूषण सिंह ने खेल को स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक बताकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। नवाबगंज क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार से शुरू किए गए सांसद खेल स्पर्धा नवाबगंज तथा वजीरगंज के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दिन वजीरगंज के 200 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में ज्योति प्रथम,श्रेया सिंह द्वितीय तथा शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में रोमी प्रथम साधना द्वितीय मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर जूनियर बालिका के दौड़ में करिश्मा प्रथम, शिवानी यादव द्वितीय साधना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।400 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में करिश्मा बानों ने प्रथम, साधना ने द्वितीय गुड़िया मोर्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नवाबगंज ब्लाक के 200 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में सोनी ने प्रथम, शिवानी द्वितीय मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।200 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में सुधा पांडेय ने प्रथम,सुनीता यादव ने द्वितीय नैंसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।400 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में में अनीता यादव प्रथम,ज्योति यादव द्वितीय अंशू साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।400 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में सुधा पांडेय ने प्रथम,सुनीता यादव द्वितीय उमा निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वजीरगंज के 400 मीटर जूनियर बालक के दौड़ में परशुराम शुक्ला ने प्रथम,रवी यादव ने द्वितीय राजू कनौजिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।400 मीटर सीनियर बालक के दौड़ में अमरीश कुमार ने प्रथम, अवनीश यादव ने द्वितीय, आनंद सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नवाबगंज ब्लाक के 400 मीटर जूनियर बालक के दौड़ में अजीत यादव प्रथम, अखिलेश यादव ने द्वितीय,दीपक यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।400 मीटर सीनियर बालक के दौड़ में अभय सिंह नें प्रथम, राघवेन्द्र प्रताप यादव ने द्वितीय,रमन यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वजीरगंज ब्लाक के जूनियर बालिका के लम्बी कूद में सपना मौर्या ने प्रथम, गुड़िया मोर्या ने द्वितीय, शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर महिला के लम्बी कूद में रोमी साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक के लम्बी कूद में विनय वर्मा ने प्रथम स्थान, नितिन कुमार ने द्वितीय, अंकित ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर बालक के लम्बी कूद में कुलदीप पांडेय ने प्रथम, आदित्य सिंह ने द्वितीय आशीष कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
नवाबगंज ब्लाक के जूनियर बालिका के लम्बी कूद में संजू यादव प्रथम, अंशू साहू द्वितीय,मंजू निषाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर बालिका के लम्बी कूद में सुधा पांडेय ने प्रथम,सुधा यादव ने द्वितीय,ऊंषा निषाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। नवाबगंज ब्लाक के जूनियर बालक के लम्बी कूद में अजीत यादव प्रथम, प्रियांशु यादव द्वितीय, राहुल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर बालक के लम्बी कूद में अभय प्रथम, अरुण कुमार द्वितीय, सतीश निषाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका सूर्र खेल प्रतियोगिता में नवाबगंज ब्लाक के जैतपुर गांव के खिलाड़ी पूनम,अंजली,सुनीता,सुंदरपती ने दुल्लापुर गांव की सोना,ऊषा, सुलोचना, सिवानी को हरा कर पहला स्थान हासिल किया।सुर्र के बालक प्रतियोगिता में विश्नोहरपुर के सिद्धार्थ सिंह धनंजय सिंह, शिवम् सिंह,मनीकांत सिंह ने वजीरगंज के रामजी यादव,सुवेप्पंद्र यादव बलदेव यादव राकेश यादव को हराया।सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सूमित भूषण शरण सिंह, वजीरगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह,मनकापुर पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद विक्रम सिंह चेयरमैन डॉ सत्येंद्र सिंह , विपुल सिंह लालजी सिंह सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह,रिशू श्रीवास्तव, नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, प्रशासक रामकृपाल सिंह, डॉ शत्रुध्न सिंह, डॉ अरविन्द सिंह डा गौरव श्रीवास्तव इंजिनियर विनित सिंह,पिंकल सिंह,आकाश पांडेय,सुल्तान सिंह सोनू सिंह मनीष पाठक प्रधान चौखडिया खेल कूद प्रतियोगिता के निर्णायक भूमिका में जितेंद्र प्रताप झा विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग।रजनीश चंद्र पांडेय, दिलीप सिंह, सुरेश चंद्र मिश्रा,वैभव सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, संदीप समस्त शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राएं शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ