आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संपूर्णानगर मामले में कई बिन्दुओं को रखते हुए पलिया के कंचन मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है।
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष आरती राय के नेतृत्व में तहसील पहुंची महिलाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आरती यादव को दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि आईआईटी बीएचयू में एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया लेकिन पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र नेता विवेक कुमार विरोध के दौरान चीफ प्राक्टर द्वारा पिटाई कर दी गई लेकिन चीफ प्राक्टर पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसी तरह ज्ञापन में संपूर्णानगर में हुए बवाल में मुस्लिम दुकानदारों का जो नुकसान हुआ है उनको मुआवजा देकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने, चीफ प्राक्टर पर एफआईआर करने, छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्यवाही करने, पलिया में कंचन मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। इस दौरान भाकपा माले के कमलेश राय के साथ ही ऐपवा की महिलाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ