रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:खरगूपुर में आगामी परिक्रमा एवं मेला की तैयारी बैठक का आयोजन झाली धाम आश्रम में हुआ।बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर परिक्रमा से पूर्व तैयारी पूरी करने का निर्णय लिया गया। प्रसिद्ध झालीधाम आश्रम के तत्वाधान में आगामी 21 नवंबर को परिक्रमा पर्व एवं मेले का आयोजन होगा।
उक्त पर्व को देखते हुए मंगलवार को आश्रम में महंत नरसिंह दास ब्रह्मचारी, भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी की संयुक्त मौजूदगी में तैयारी बैठक की गई।बैठक में प्रमुख रूप से साफ सफाई, प्रकाश,पेयजल एवं मार्ग मरम्मत के अलावा बैरियर एवं व बैरीकेटिंग के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की गई।बैठक में अलग-अलग लोगों को दायित्व सौंप कर परिक्रमा कार्यक्रम के पूर्व ही समस्त तैयारी पूरी करने का निर्णय किया गया।जिससे आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से रविंद्र कश्यप, हरिशंकर तिवारी,बृजेश तिवारी,महंत पृथ्वीनाथ जगदंबा तिवारी,संतोष शुक्ला,संजीव गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता,सूरज शुक्ला, रिंकू गोस्वामी सहित कई लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ