Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर चीनी मिल के पेराई सत्र का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ शुभारंभ



कृष्ण मोहन 

गोंडा: बलरामपुर चीनी मिल्स लि० की इकाई मनकापुर, दतौली का गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का शुभारम्भ अयोध्या से आये आचार्य पण्डित रमोज चतुर्वेदी व अन्य आचायों के साथ हवन पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल के द्वारा किया गया। मुख्य महाप्रबन्धक ने बैलगाड़ी से गन्ना लाये किसान रामजग पुत्र दयाराम निवासी ग्राम तेलिया रतनपुर का सम्मान व बैलों की पूजा कर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। पूजन के दौरान गौरा विधायक प्रभात वर्मा, उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला गन्ना अधिकारी  सुनील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मनकापुर  राजीव मोहन सक्सेना, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्रीमती नवीना शुक्ला, गन्ना निदेशक समिति के सदस्य  प्रेम कुमार सिंह, अब्दुल मन्नान आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र के शुभारम्भ में हिस्सा लिया। मिल के मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मिल द्वारा किसानों के समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है, चीनी मिल किसानों के हित की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित है, साथ ही किसानों से मिल में साफ-सुथरा (जड़, पत्ती, अगोला रहित) गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मिल की तरफ से महाप्रबन्धक गन्ना उमेश कुमार सिंह बिसेन, महाप्रबन्धक उत्पादन प्रदीप कुमार मिश्रा, महाप्रबन्धक इन्जीनियरिंग  नवल किशोर सैनी, अपर महाप्रबन्धक आसवनी  प्रहलाद कुमार खडका, उप महाप्रबन्धक इन्जीनियरिंग मानवेन्द्र बहादुर सिंह, उप महाप्रबन्धक कामर्शियल श्याम सुन्दर नायक, उप महाप्रबन्धक इन्ट्रूमेन्ट  एनके जैन, उप महाप्रबन्धक इलेक्ट्रिकल दीपक भवसार, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना एसबी सिंह, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना  अनिल कुमार सिंह राठौर, सहायक महाप्रबन्धक विधि, कार्मिक एवं प्रशासन  जीके राउत आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे