अर्पित सिंह
गोंडा:मनकापुर अस्पताल के पास कार को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय बलराम पुत्र गया प्रसाद अपने गांव के ही रहने वाले दो युवक 28 वर्षीय अंशू पुत्र राजेश और विशाल को बाइक पर बैठा कर अपने घर से मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंधियारी में शादी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे।
मनकापुर उतरौला मार्ग स्थित खंड विकास कार्यालय को पार करते ही बाइक सवार के आगे चल रहे तेज रफ्तार कार ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे बाइक को नियंत्रित करते हुए कार के दाहिने तरफ से ओवरटेक करके निकलने का प्रयास किए इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया।जिससे बाइक चालक बलराम ने बाइक से नियंत्रण खो दिया। वही ठोकर मारने वाला बाइक सवार ठोकर मारते ही मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। बाइक के ठोकर से घायल हुए बाइक सवार में दो युवकों गंभीर दशा में स्थानीय लोगों के सहयोग से मनकापुर सीएचसी पहुंचाया गया। वही बाइक पर सवार विशाल दुर्घटना में बाल बाल बच गया है।
इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है, दोनों की स्थिति बहुत गंभीर है। प्राथमिक उपचार करके दोनों घायलों को जिला मुख्यालय के लिए रिफर किया जा रहा है।
वहीं घटना के बाबत प्रभारी कोतवाल वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, फिर भी अपने स्तर से जांच करवा लिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ