फराज अंसारी
उत्तर प्रदेश में जनपद बहराइच के थाना हरदी अंतर्गत एक गांव में रिश्ते को तार-तार करते हुए मामा की नियत भांजी पर ही खराब हो गई। त्योहारी सीजन में दीपावली के दिन ही शौच को जाते समय मामा का मन बिगड़ गया, जिससे बदनियत होकर अपनी भांजी से ही किस करने की अर्जी लगा दी। लेकिन किशोरी के शिकायत करने पर मामला बिगड़ गया। उलहना देने के पीड़िता की मां आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। मामले में पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई। मामले हरदी पुलिस ने मामले में पांच नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जनपद बहराइच के थाना हरदी अंतर्गत एक गांव में किशोरी पर दीपावली के दिन उसके मामा की ही नियत बिगड़ गई और अपने घर से शौच के लिए जाते समय किशोरी को देखकर मन मचल गया। जिससे अपने ही भांजी से उल्टी सीधी बातें करते करते किस की फरमाइश कर दिया। लेकिन बात न बनने से किशोरी ने घर पहुंचकर सारी बातें अपने मां से बयां कर दी। मां आरोपी के करतूत से परेशान होकर जब घटना के बारे में पूछने का प्रयास किया तो, आरोपी ने पूरे परिवार को धमकाते हुए मूका थप्पड़ से मारपीट शुरू कर दी।जिससे घबराकर किशोरी अपने मां समेत लाख स्थानीय थाने पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची। मौके पर घटना के क्रम में थाना अध्यक्ष ने जांच पड़ताल कराई तो मामला सत्य पाया गया।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां ने कहा है कि दिवाली के रात आठ बजे उसकी 15 वर्षीय पुत्री शौच से आ रही थी। रास्ते में गांव निवासी विपक्षी पुत्री से उल्टी सीधी बात करने लगा। कहा कि एक चुम्मा दे दो तो बालिका ने कहा कि रिश्ते मे हमारे मामा लगते हो, एसी बात किया करते हो। घर आकर यह बात बताई तो शिकायत करने विपक्षी के घर गई। जहां विपक्षी व विपक्षी के घर वालों ने पीड़िता व पीड़िता के पुत्री को लाठी थप्पड घुसा से मारा पीटा और गन्दी गन्दी गाली देते हुए जान माल की धमकी दी है।
मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ