अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कटरा बलीपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। आर्थिक अनुसंधान केंद्र प्रयागराज के तत्वावधान आयोजित कार्यक्रम में बाल अधिकार को लेकर बच्चों को जागरुक किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में बच्चों के बीच बाल अधिकारों को लेकर चित्रकला व मेंहदी प्रतियोतिगता का आयोजन भी हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने कार्यक्रम के ध्येय पर महत्व बताया। उन्होंने नौनिहालों को बाल अधिकार से जुड़ी विधिक जानकारियों के बारे में विस्तार से समझाया। आर्थिक अनुसंधान केंद्र के रणविजयए अलका व पूनम ने बाल कल्याण समितिए किशोर न्याय बोर्डए बाल विवाह निषेध अधिनियमए बाल श्रम आदि से जुड़ी जानकारियों के प्रति जागरुक किया गया। वहीं प्रधानाध्यापक संतोष मिश्र ने बच्चों को पुलिस आपातकालीन सेवा ११२ए चाइल्ड हेल्प लाइन १०९८ए वीमेन पावर हेल्पलाइन नंबरए सीएम हेल्पलाइन नंबर १०७६ व एंबुलेंस सेवा के बारे में भी जानकारियां प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र.छात्राओं ने चित्रकारी के माध्यम से बाल अधिकार से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके लिये अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। एआरपी राजेश वर्माए नोडल अधिकारी गिरजानंद ने भी बच्चों से जुड़ी कानूनी जानकारियां साझा किया। इस मौके पर प्रधान सुनीता मौर्यए दीप्ती मिश्राए स्मृति मिश्राए नरेंद्र ओझाए आनंद त्रिपाठीए संगीताए शिव कुमार समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ