पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।वजीरगंज व नवाबगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर कलेक्शन एजेंट से एक बाइक पर सवार चार लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।सूचना मिलने पर दो थानों की पुलिस क्षेत्राधिकारी , एसडीएम ने मौके पहुंच कर जायजा लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र वजीरगंज के लोहराडाड गांव सभा के खड़ंजा मार्ग पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार चार लोगों ने कलेक्शन एजेंट से बैग मे रखा रुपया व टैबलेट बैग सहित छीनकर फरार हो गए। सूत्रों की माने तो नवाबगंज थाना क्षेत्र की चांदपुर दौलतपुर गांव सभा से कलेक्शन एजेंट रुपए का कलेक्शन कर लोहराडाड गांव की तरफ जा रहे थे , यह लोग चांदपुर जूनियर हाई स्कूल से आगे पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज गति से आ रही बाइक से सवार चार लुटेरों ने कलेक्शन एजेंट से छीना झपटी कर उनका बैग और टैबलेट लेकर फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद कलेक्शन एजेंट ने 112 नंबर पर फोन मिलाया , लेकिन जब बात नहीं हो पाई तो वह दौलतपुर गांव सभा के चांदपुर गांव में जाकर एक छोटा मोबाइल लेकर आया और 112 नंबर पर सूचना दी। घटना की सूचना पर वजीरगंज - नवाबगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर हुई लूट की सूचना मिलते ही दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस आनन फानन में मौके पर जा पहुंची, और जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष वजीरगंज अभय सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि लूट तो हुआ है पर जांच के बाद ही बता सकते है। इस घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी एक छात्र ने बताया कि वह विद्यालय से घर अपने खाना खाने के लिए जा रहा था की तेज गति से आ रहे एक बाइक पर सवार चार लोगों ने आगे की बाइक जिस पर दो लोग जा रहे थे रोक कर छीना झपटी करने लगे और बैग छीन कर चारों लोग फरार हो गए तथा बाइक सवार दोनों को गन्ने के खेत में धकेल दिया फिलहाल इस लूट से पुलिस जहां सक्रिय नजर आ रही है। वहीं घटना के बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने दूरभाष पर बताया कि तहरीर मिली है एक लाख सत्रह हजार रुपए कलेक्शन के बताए जा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ