Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाषायी एकता समाज को सशक्त करती है:नागी



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में कवि व स्वतंत्रता सैनानी सुब्रमण्यम भारती को समर्पित भाषा महोत्सव के अंतर्गत  तहसील स्तर  पर विभिन्न भाषाओं में स्लोगन,निबन्ध,प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के मुख्य निर्णायक गुरुशरण सिंह नागी ने कहा कि भाषायी एकता सशक्त समाज का निर्माण करती है।विभिन्न भाषाओं में की गई अभिव्यक्ति जनमानस आसानी से समझ सके,यह सामाजिक एकता के लिये बहुत आवश्यक है।



प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि इस तरह के कार्यकर्मों से विभिन्न भाषा को जानने वाले लोगों में वैचारिक समन्वय  उतपन्न होता है। जिससे राष्ट्रीय एकता व अखंडता पुष्ट होती है।इस अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता में  हिंदी में उम्मेकुलसुम,खुशी जायसवाल ने प्रथम,द्वितीय व उर्दू में आयशा,सुबुही ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व पंजाबी में सिमरन कौर, लवप्रीत कोर ने प्रथम,द्वितीय व सँस्कृत में साधना,कविता ने प्रथम,द्वितीय व निबन्ध प्रतियोगिता में हिंदी में कनिष्का,सरस्वती विद्या मंदिर व शिवानी गुप्ता ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व उर्दू में एल्मा फराज, उम्मेकुलसुम न क्रमशः प्रथम,द्वितीय व सँस्कृत में साधना, मानसी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व भाषण प्रतियोगिता में हिंदी में संजू कश्यप,नंदनी गुप्ता, बल्देव वैदिक इंटर कालेज ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व उर्दू में एल्मा फराज, उज्मा ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व सँस्कृत में रीना,सकीबा ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व भोजपुरी में अनुष्का,खुशबू ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय स्थान प्राप्त किये।कार्यक्रम का सफल  संचालन नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में माया वर्मा,शालिनी चौधरी,कृतिका वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान किया।द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आगामी 02 दिसम्बर को इसी विद्यालय में आयोजित की जायेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे