अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ । छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित हिंदवी स्वराज के 350 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में काशी मे प्रसिद्ध नाट्य़ मंचन जाणता राजा को सफल बनाने के लिए सेवा भारती द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन बाबू संत बक्श सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन न्यू कैंपस पी आई एस टी नर्सिंग कॉलेज सकरनी सुखपाल नगर में आयोजित हुआ जिसमें विश्व प्रसिद्ध नाटय मंचन जाणता राजा को सफल बनाने पर विचार किया गया कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ उसके बाद भाजपा नेता डॉक्टर राकेश सिंह ने शांतनु महाराज जी का माल्यार्पण, अंग वस्त्रम और स्मृतचिन्ह चांदी से बने राम दरबार की मूर्ति से स्वागत किया इसमे प्रमुख वक्ता के रूप में राष्ट्रीय संत आचार्य शांतनु जी महाराज ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता प्राप्त करने की बुनियाद को जानना हम सभी को आवश्यक है क्योंकि इतिहासकारों ने हम सभी को एक षडयंत्रकारी इतिहास को पढ़ने के लिए बेबस किया , ऐसे ही वीर पुरूष छत्रपति शिवाजी थे इसके अलावा असंख्य भारतीय पुरुषों ने देश की अस्मिता को बचाने का काम किया था लेकिन उनको नजर अंदाज कर दिया गया जब कि जाणता राजा शौर्य सम्राट छत्रपति शिवाजी के संघर्षों की गाथा है । जिन्होंने हिंदवी स्वराज के सपनों को देखा और पूर्ण किया ऐसे महान महापुरुषों का जीवन प्रेरणा के लिए होता है ऐसे महापुरुष जिस रास्ते पर चलते हैं इसका अनुकरण अगली पीढ़ी करती है छत्रपति शिवाजी का जीवन सामान्य नहीं था उन्होंने दुश्मनों धूल चटाकर हिंदुत्व जागरण का प्रबंध किया था। । जाणता राजा राष्ट्र रक्षा का एक यज्ञ है , इसमें हम सभी को आहुति डालनी है । कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख पति डा राकेश सिंह ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध नाटय मंचन जाणता राजा हम लोगों के लिए प्रेरणा है ऐसे वीर शौर्य जीवन योद्धा का मंचन देखने से हमारे जीवन का मार्ग प्रशस्त होगा । उन्होंने विश्वनाथगंज विधानसभा से सबसे अधिक लोगों को जाणता राजा नाट्य मंचन को दिखाने ले जाने की घोषणा की । अतिथियों का स्वागत शिवम सिंह आभार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रशांत सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ,डॉ सौरभ पांडे , विभाग प्रचारक प्रवेश जी , शिव शंकर सिंह, जिला महामंत्री अशोक मिश्र, दिनेश सिंह, रामजी मिश्रा ,ग्राम प्रधान नितेश सिंह वीरू ,मनोज सिंह, जगदीश बहादुर सिंह ,कमल सिंह, मृत्युंजय शुक्ल , लवकुश सिंह रमाकांत तिवारी श्याम जी जायसवाल ,राम अजोर पाल ,डॉ संगम लाल , समाजसेवी संजय शुक्ल, अनूप त्रिपाठी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ