Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा रेंज में बेलागढ़ी गांव में तेंदुए ने सात वर्षीय मासूम बालक पर किया हमला



गांव में फैली दहशत,घायल को पड़ोसी नजदीकी अस्पताल में करवाया भर्ती हालत गंभीर

कमलेश

खमरिया खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा की गनापुर बीट के टापरपुरवा मजरा बेलागढ़ी में देर सायं को खेतों से परिवार के साथ घर वापस जा रहे दस वर्षीय बालक पर अचानक खेतों से निकलकर रास्ते पर आये तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको देख साथ मे चल रहे परिवारीजनों ने शोर मचाया तो बालक को छोड़कर तेंदुआ गन्ने के खेतों में जाकर छुप गया। अचानक हुए तेंदुए के हमले में घायल को परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

रविवार को देर सायं ईसानगर थाना व वन क्षेत्र की गनापुर बीट के बेलागढ़ी गांव के मजरा टॉपर पुरवा निवासी दस वर्षीय अनिल कुमार पुत्र झब्बू राजपूत अपनी माता व  गांववालों के साथ खेतों से वापस घर जा रहा था, इसी दौरान गांव से कुछ ही दूरी पर अचानक खेतों से  निकलकर आये तेंदुए ने अनिल पर हमला कर दिया। जिसको देख साथ मे चल रहे ग्रामीण व माता ने शोर मचाकर व लाठी डंडे पटककर तेंदुए को भागने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान तेंदुए के हमले में घायल हुए अनिल को लेकर परिजन व ग्रामीण आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बाबत वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी ने बताया कि तेंदुए के हमले की जानकारी मिली है घायल का इलाज करवाने के दौरान अस्पताल के साथ ही विभाग की एक टीम घटना स्थल पर रवाना नजर रखवाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे