Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण



अभय शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़। मतदाता पुनरीक्षण सूची अभियान के तहत शनिवार को एसडीएम लालधर यादव ने लालगंज तहसील के कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत तैनात बीएलओ को लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खजूरी, अर्जुनपुर, अगई, बभनपुर, नारायणपुर, व पयागीपुर बूथों का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को गंभीरता पूर्वक संचालित किए जाने के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि अगर बूथों पर बीएलओ मौजूद नहीं मिले तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम ने अगई बूथ पर तैनात बीएलओ के अभी तक कार्य न शुरु करने की जानकारी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। एसडीएम के निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों के बीएलओ में खलबली मची दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे