अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक को विभागीय सहयोगियों तथा स्थानीय लोगों ने गुरूवार को समारोह पूर्वक विदाई दी। लालगंज कोतवाली में तैनात रहे दरोगा अमर सिंह यादव सेवानिवृत्ति हुए हैं। गुरूवार को सेवानिवृत्ति पर कोतवाली परिसर में दरोगा रहे अमर सिंह यादव को सफल सेवा काल व्यतीत करने पर सहयोगियों व स्थानीय लोगों ने समारोह पूर्वक विदाई दी। प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित ने सेवानिवृत्ति दरोगा अमर सिंह का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मान किया। प्रभारी निरीक्षक अपराध विजयकान्त सत्यार्थी ने भी सेवानिवृत्ति सहयोगी अमर सिंह की पुलिसिंग की जमकर सराहना की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, पूर्व प्रधान मंटू उपाध्याय, अधिवक्ता पिंटू मिश्रा, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, प्रधान आरक्षी ज्ञानचन्द्र तिवारी आदि ने सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक अमर सिंह यादव के द्वारा अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में सेवाकाल में दिए गए योगदान की सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ