अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। कम्पोजिट विद्यालय कटकावली में प्रधानाध्यापक रहे मोइनुददीन के सेवानिवृत्त के बाद साथी शिक्षकों ने विदाई समारोह के जरिए सम्मान किया। कम्पोजिट विद्यालय परिसर में हुए विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक संजय शुक्ल, शिक्षिका सपना समेत विद्यालय के शिक्षकों ने सेवानिवृत्त मोइनुददीन का सारस्वत सम्मान किया। स्कूल के बच्चों ने भी रिटायर्ड प्रधानाध्यापक का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। अध्यक्षता कर रही प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिभा पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता है। सेवानिवृत्त के बाद समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। पूर्व छात्रा शिक्षा पाण्डेय ने रिटायर्ड प्रधानाध्यापक के संस्मरण को ताजा किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी लक्ष्मणपुर डा. संजीत शुक्ल ने किया। इस मौके पर शिक्षक आशीष सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, क्षमा मिश्रा, मीना, डा. आशुतोष सिंह, सरोज लालमती, कौशलेन्द्र सिंह, उमेश कुमार, अमृत लाल, सुमन देवी, रिया, ईशिका आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ