अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय तहसील सभागार में गुरूवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं को विधिक सेवा दिवस के मौके पर न्याय व वादकारियों के हितों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया गया। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आल इण्डिया रूलर्स बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि विधिक सेवा दिवस सर्वोच्च न्यायालय की ओर से समाज के गरीब व कमजोर वर्ग की सहायता व सहयोग के लिए शुरू किया गया है। इसका उददेश्य लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही समाज के विभिन्न मुददों पर जरूरतमंदो की मदद करना है। वक्ताओं ने कहा कि जातीय हिंसा, घरेलू हिंसा, श्रमिक सहायता, एचआईवी एड्स पीड़ित को कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं। इसके तहत तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता दिये जाने का प्रावधान है। इस मौके पर अधिवक्ताओं को वादकारियों व न्यायिक कामकाज के हितों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का संयोजन पीएलवी निरंजन तिवारी व संचालन सिंटू मिश्र ने किया। इस अवसर पर विपिन शुक्ल, संतोष पाण्डेय, आशीष तिवारी, राजेश तिवारी, उमेश सिंह, मनोज तिवारी, सुधाकर मिश्र, मनीष तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, शिवेन्द्र तिवारी, हरिश्चंद्र पाण्डेय, लाल विनोद सिंह, धीरेन्द्र शुक्ल, अंबुज पाण्डेय, तपन पाण्डेय, शिव नारायण आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ