अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज सभागार में प्रतिवर्ष की भांति पुरातन छात्र परिषद सम्मेलन समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्रों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि डा. अमित यादव, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के निदेशक आचार्य रामअवधेश मिश्र रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों में गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही संस्कार देने में भी अग्रणी है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद पुरातन छात्रों ने पठन पाठन के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। प्रधानाचार्य आचार्य उमाशंकर मिश्र ने कहा कि जीवन में लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सबसे सुगम मार्ग विद्यालय होता है। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की ओर से तमाम पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्र, महामंत्री विष्णु कुमार सिंह, व्यापारी रजनीश सिंह, बालकृष्ण गुप्ता, केके सिंह आदि ने भी अपने विचार साझा किये। शिवेन्द्रमणि दुबे ने आभार जताया। इस मौके पर उमेश पाल मिश्र, केशवराम ओझा, दीपेन्द्र ओझा, महर्षि पाण्डेय, रजनीश सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अम्बरीश मिश्र, राजीव प्रजापति, शिवदर्शन मिश्र, मधुकर, अरूणेश सिंह, अखिलेश सिंह, हर्षित सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ