अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालय भवरामबोझी में बच्चों में खेलकूद प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उन्हें बाल अधिकार से जुड़ी विधिक जानकारियों के प्रति जागरूक भी किया गया। आर्थिक अनुसंधान केन्द्र प्रयागराज के बैनरतले आयोजित बाल अधिकार कार्यक्रम में अनुसंधान केन्द्र की कमेटी मोबीलाइजर कामना तिवारी ने स्कूल के बच्चों को बाल श्रम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाइन आदि को लेकर जानकारियां प्रदान किया और बच्चों को जागरूक भी किया। प्रधानाध्यापक अजीत शुक्ल ने बच्चों को पुलिस आपातकालीन सेवा एक सौ बारह, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा एक सौ आठ के बारे में जानकारियां प्रदान किया। इधर चित्रकला व खेलकूद प्रतियोगिता में सफल बच्चों में पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिवावकगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ