अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील परिसर में लटक रहे विद्युत तारों की समस्या को लेकर वकीलों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने सौपे गये ज्ञापन में कहा है कि तहसील परिसर के नेशनल हाइवे से लगे गेट संख्या एक तथा गेट संख्या दो के समीप निर्मित वादकारी शेडो में छत के ऊपर से एचटी लाइन का तार गुजर रहा है। यह तार छत के करीब जगह जगह लटक गये हैं। इससे जानलेवा दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि कई बार बिजली विभाग के अफसरो से शिकायत की गयी किन्तु समस्या का समाधान नही कराया गया। उन्होनें कहा कि लाइब्रेरी हाल की छत के ऊपर भी बिजली का यह तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह व महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल की अगुवाई में सौंपे गये ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि बिजली के खराब प्रबंधन से परिसर में लगे वॉटर एटीएम में करंट भी उतर आया करता है। कुछ महीने पहले एक संविदा विद्युतकर्मी की वॉटर एटीएम ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से मौत भी हो गयी थी। एसडीएम लालधर सिंह यादव ने अधिशाषी अभियंता विद्युत से वार्ता कर समस्या के समाधान कराए जाने का वकीलों को भरोसा दिलाया है। ज्ञापनदाताओं में बाबू अवधेश सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, सुमित त्रिपाठी, सुरेश मिश्र, शिव प्रसाद यादव, विकास मिश्र आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ