ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने विधानसभा में संकल्प विधेयक पारित कराये जाने की उठाई मांग
अभय शुक्ला
लालगंज,प्रतापगढ़: अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को उत्तर प्रदेश के विधानसभा के इसी सत्र में संकल्प विधेयक पारित किए जाने की मॉंग को लेकर ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन द्वारा राज्यपाल को संबोधित हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिले की रानीगंज तहसील मुख्यालय पहुँचकर साथी अधिवक्ताओं से समर्थन मॉंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में कई जिलों में कचेहरी के अंदर बदमाशों ने घुसकर अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले किये है। उन्होंने कहा कि आज अधिवक्ता घर से लेकर कचेहरी तक अपराध से पीड़ित है। श्री ज्ञानप्रकाश ने हाल ही में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा तथा जूनियर बार के पूर्व महामंत्री जे०पी० मिश्र के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किए जाने को प्रशासनिक हठ धर्मिता की पराकाष्ठा कहा है। उन्होंने यह भी एलान किया है कि संसद के दिसंबर माह में होने वाले शीतकालीन सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को विधेयक के रूप में पारित कराए जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा। वहीं एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने भी अधिवक्ताओं के उत्पीड़न पर प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने का एलान किया है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष रवींद्र मिश्र, महामंत्री सीबी सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्र, पूर्व अध्यक्ष अशोक मिश्र, शशि तिवारी, उमाकांत तिवारी, संजय सिंह, इम्तियाज अहमद, राकेश यादव, ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय, सन्तोष सिंह, विवेक तिवारी, अजय उपाध्याय, महेश्वर तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ