Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:खेल महोत्सव में कबड्डी तथा दौड़ समेत स्पर्धा में मेधावियों का दिखा जलवा



चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल व पं0 रामकृपाल मिश्र इंटर कालेज के चार दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ रंगारंग शुभारम्भ

अभय शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़: सगरासुंदरपुर में  चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित रामकृपाल मिश्र इन्टर मीडिएट कालेज  एवं चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल का चार दिवसीय संयुक्त खेल महोत्सव का बुधवार को शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन बेला में  छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान समेत रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतिया भी दी। लालगंज उप जिलाधिकारी लाल धर यादव ने फीता काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया । बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम लालधर यादव ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी सफलता हासिल करने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के आत्मनिर्भर भारत में बेटियों और महिलाओं की भूमिका अहम हो चली है।  कार्यक्रम का उद्घाटन मुकाबला कबड्डी का 12जी और 11जी के मध्य हुआ जिसमें कक्षा 12 के छात्रों ने 13 अंकों से जीत अर्जित की। दूसरा मुकाबला कक्षा नौ और दस के मध्य हुआ जिसम 4अंको से कक्षा दस के छात्र विजेता बने।खो-खो सीनियर वर्ग मे कक्षा दस की टीम ने कक्षा ग्यारह की छात्राओं सोलह अंकों से हराया । वहीं जूनियर वर्ग मे कक्षा आठ की छात्राओं ने कडे मुकाबले मे एक अकं सेजीत हासिल की। वहीं जूनियर ग्रुप में म्यूजिकल चेयर के मुकाबले में एलकेजी मे शिल्पा गौतम यूकेजी मे मसरीन बानो,कोमल गौतम,तथा आकांक्षा वर्मा, अभय तिवारी, र्सूयाशं मोदनवाल, यशु मिश्रा ने अपने-अपने समूह में जीत का खिताब हासिल किया। 100 मीटरजूनियर वर्ग छात्र वर्ग की रेस में आदिल खान प्रथम, मोहम्मद अयान द्वितीय, ऋषभ जोशी तीसरे स्थान पर विजेता बने । बालिका वर्ग  में इसी सिंह प्रथम, जैस्मिन बानो द्वितीय, नाजमीन बानो ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर छात्र वर्ग में मोहम्मद सादीक प्रथम, प्रीतम सरोज द्वितीय, मोहम्मद आदिल तृतीय, तथा बालिका वर्ग में सानिया बानो प्रथम, पिंकी तिवारी द्वितीय सृष्टि पांडे तीसरे स्थान पर रही।पहले दिन के विजेताओं को प्रधानाचार्य विकास मिश्र ने मेडल व विजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।समारोह का संयोजन धु्रव नारायण मिश्र ने किया।खेल महोत्सव मे चतुभुर्ज मिश्र, पुष्कर शुक्ल ने मैच रेफरी तथा शुशील मिश्र व शमशाद अहमद ने उद्घोषक की सरहनीय भूमिका निभाई। समारोह मे वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी महेश,संजू तिवारी, सुचीता तिवारी, सरोज सिंह, पारुल शुक्ला, ज्योति सिंह, काव्या सिंह, शिवानी शुक्ला, किरण ओझा, दीपक पाण्डेय, गुड्डू तिवारी, मोनू पाण्डेय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे