कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में एडीएम के साथ एसडीएम लालधर यादव, सीओ रामसूरत सोनकर, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह समेत अफसरों ने फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई किया। समाधान दिवस में कुल अटठावन शिकायतें आयीं। जिसमें से अफसरों ने सात शिकायतों का निस्तारण कराया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जुडी पचीस रही। वहीं पुलिस विभाग से जुडी तेरह, विकास की आठ, समाज कल्याण विभाग की पंाच व अन्य सात शिकायतें आयीं। एडीएम ने मातहतों से समस्याओं का पारदर्शितापूर्ण निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। इधर विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा को सौंपा। ज्ञापन के जरिए अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील परिसर में वॉटर एटीएम महीने भर से खराब है। जिससे वादकारियों एवं अधिकारियों को पीने के पानी को लेकर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तहसील परिसर के सभी सार्वजनिक शौचालयों से दुर्गन्ध उठ रही है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने जनहित में लालगंज बाजार में तहसील से संगम चौराहे तक तथा बाबा घुइसरनाथ धाम मार्ग पर हुए अतिक्रमण से आमजन को हो रही असुविधा के शीघ्र निदान की भी मांग की। इसके साथ ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से खेती में हो रही परेशानी के भी निदान की मांग उठाई है। अधिवक्ताओं ने कहा कि समस्याओं के शीघ्र निदान न होने पर अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। एडीएम ने अधिवक्ताओं से समस्याओं के शीघ्र निदान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, शिव नारायण शुक्ल, हरकेश पटेल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ