कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। बेखौफ चोरों ने गुरूवार की रात लालगंज कोतवाली क्षेत्र में देवी मन्दिर समेत तीन जगहों पर तथा लीलापुर थाना क्षेत्र में एक जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर समेत चार जगहों से एक लाख की नकदी, मन्दिर के आधा दर्जन घण्टे व लाखों के जेवरात तथा कीमती सामान उड़ा ले गये। घटना को लेकर शुक्रवार को पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली अन्तर्गत रानीगंज कैथौला पुलिस चौकी क्षेत्र के अगई स्थित पौराणिक धाम दुर्गन भवानी में लगे पीतल के आधा दर्जन घण्टे चोर उड़ा ले गये। इस दौरान चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का सीसी फुटेज मंदिर में लगे कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाके के लोगों में मंदिर से घण्टे चोरी होने की जानकारी होने पर आक्रोश दिखा। तीसरी घटना में कोतवाली क्षेत्र के हुलमन का पुरवा भदारी कला गांव की चम्पा देवी पत्नी स्व. केदारनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि गुरूवार की रात घर के दरवाजे में बाहर से ताला बंद कर वह बाहर सो रही थी। इसी बीच रात में ताला तोडकर चोर घर में रखे हजारों के गहने, जमीन व बीमा के कागजात उड़ा ले गये। मामले में पीड़िता ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ घर में चोरी करने की घटना को लेकर तहरीर दी है। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। चौथी घटना लीलापुर थानान्तर्गत शाहीपुर कटवढ़ गांव में हुई। गांव निवासी दारा सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह का आरोप है कि अज्ञात चोर छत के रास्ते उसके घर में घुस आये। कमरे में आलमारी का लाक तोडकर उसमें रखा पैंसठ हजार की नकदी व करीब दो लाख के जेवरात उड़ा ले गये। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने पीआरबी पुलिस एक सौ बारह को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद वापस लौट गयी। थानाध्यक्ष सुभाष यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ