चालान से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने के दिए दिशा निर्देश,वाहन चालकों में अफ़रातफ़री का बना माहौल
कमलेश
खमरिया खीरी:यातायात माह के अंतर्गत खमरिया पुलिस ने क़स्बा खमरिया समेत आस पड़ोस में वाहनों को लेकर अभियान चलाते हुए 117 वाहनों का ई-चालान कर लोगों को हेलमेट,बाइकों पर दो से अधिक सवारी न बैठाने समेत शराब व अन्य नशा न कर वाहन चलाने के दिशा निर्देश दिए है। वही अचानक हुए बड़ी संख्या में चालान को देख क़स्बा समेत क्षेत्र मे दो पहिया व अन्य वाहन स्वामियों में अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा।
मंगलवार को खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी समेत अन्य पुलिस के जवानो ने क़स्बा खमरिया व उसके आस पास यातायात माह के अंतर्गत वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 117 वाहनों का ई चालान कर दिया। जिसको देख वाहन स्वामियों में अफ़रातफ़री का माहौल बन गया। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी ने बताया कि अभियान के तहत वाहन स्वामियों को बाइक पर दो से अधिक सवारियों को न बैठाने के साथ शराब व अन्य नशा कर वाहन न चलाने की बात कह ई चालान से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने की जानकारी भी दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ