पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद भेजा जेल,धौरहरा व ईसानगर थाने में दर्ज है डेढ़ दर्जन मुकदमें
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के नामी हिस्ट्रीशीटर को कोतवाली पुलिस ने 950 ग्राम गांजा व अवैध तमंचा कारतूस के साथ पकड़कर शनिवार को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस को इसकी कई मामलो में काफी दिनों से तलाश थी,इस हिस्ट्रीशीटर पर ईसानगर समेत कोतवाली धौरहरा में करीब डेढ़ दर्जन संगीन मामलों में मुकदमें पहले से ही पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ पकड़ने का चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को ईसानगर क्षेत्र के काजीपुर मजरा रायपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर कुतबुद्दीन पुत्र लियाकत अली को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व उनकी टीम जो उसकी काफी दिनों से तलाश कर रहे थे ने शनिवार को उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,सिपाही अशोक कुमार तिवारी, तिलेश्वर सिंह यादव अक्षय राणा समेत अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से संदौरा हसनपुर कटौली के आगे नागा बाबा मंदिर के पास पक्की सड़क से गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से एक तमंचा व कारतूस समेत 950 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद हुआ। जिसको लेकर थाने में मुक़दमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि कुतबुदीन पर कोतवाली धौरहरा समेत ईसानगर थाने मे करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें पहले से ही दर्ज है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कुतबुद्दीन की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी,जिसको पकड़कर आज जेल भेजा गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किसी भी अपराधी को बख्सा नहीं जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ