पीड़ित द्वारा संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में की गयी शिकायत
मोतीगंज, गोण्डा। दबंग व्यक्ति द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर इलाकाई पुलिस की शह पर कब्जा किया जा रहा है, जबकि एसडीएम सदर ने अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है। इस बाबत पीड़ित ने आज संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है।
मामला थाना मोतीगंज की कहोबा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खुटेहना गांव का है। उक्त गांव के रहने वाले अमृतलाल मिश्रा ने शनिवार को संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम समाज की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जा व निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग की है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि उक्त गांव के रहने वाले विपिन कुमार मिश्रा द्वारा ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि मोतीगंज थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कहोबा के प्रभारी द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा एवं निर्माण कराने वाले व्यक्ति को संरक्षण प्राप्त है, जिससे एसडीएम सदर द्वारा शुक्रवार को ग्राम समाज की उक्त जमीन पर अवैध कब्जा एवं निर्माण कार्य रोके जाने के स्पष्ट आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायतकर्ता अमृतलाल मिश्रा का आरोप है कि चौकी प्रभारी नीरज सिंह द्वारा अवैध कब्जेदार से समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जबरन जमीन पर कब्जा कराने की धमकी भी दी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ